बेगूसराय(कौनैन अली):आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी,उन्होंने गांधी को तो मार डाला मगर उनके वंशज रोज गांधी के विचारधाराओं को मार रहे हैं।उपर्युक्त बातें महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित जिनेदपूर पंचायत शाखा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कही।एआईवाईएफ बेगूसराय के अंचल अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर दर्जनों नौजवानों ने एआईवाईएफ का दामन थाम कर संकल्प लिया है कि पूरे बेगूसराय में एआईवाईएफ का सघन सदस्यता अभियान चलाकर फासिस्ट ताकतों के खिलाफ संघर्ष की रणनीति तैयार करेगा।
ज्ञात हो कि आज दिनांक 30 जनवरी 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर एआईवाईएफ जिनेदपुर पंचायत का शाखा सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें सुनील गांधी को अध्यक्ष,रविरंजन को सचिव सर्वसम्मति से चुना गया।