ePaper

ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी

नई दिल्ली, 28 दिसंबर

ग्लोबल मार्केट से आज मजबूत संकेत मिल रहे हैं। हालांकि अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मिलेजुले परिणाम के साथ बंद हुए। लेकिन डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं, यूरोपीय बाजारों में पिछले सत्र के दौरान तेजी का माहौल बना रहा। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है।

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार होता रहा। लेकिन आखिरी वक्त में हुई बिकवाली के कारण एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,772.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, नैस्डैक ने 0.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,077.40 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,711.19 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार तेजी बनी रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.36 प्रतिशत मजबूत होकर 7,724.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,571.82 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,742.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सिर्फ 1 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। अभी तक के कारोबार में निक्केई इंडेक्स 165.48 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 33,515.76 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,739 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.88 प्रतिशत मजबूत होकर 2,636.46 अंक के स्तर पर बना हुआ है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स अभी तक 1.61 प्रतिशत उछल कर 3,221.77 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 273.58 अंक यानी 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,898.42 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,900.34 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,417.30 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.55 प्रतिशत उछल कर 7,285.68 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,947.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Instagram
WhatsApp