मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए ‘‘मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति‘‘ की बैठक संपन्न
अलीगढ़ 17 दिसंबर मनीषा ।(सू0वि0): आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ चैत्रा वी. की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में अटल आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 06 एवं कक्षा 09 की प्रवेश परीक्षा के संबंध में ‘‘मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति‘‘ की बैठक आहुत की गई। मण्डलायुक्त ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-06 एवं कक्षा-09 की प्रवेश परीक्षा के लिए 02 मार्च 2025 रविवार की तिथि निधारित करते हुए निर्देशित किया कि पात्र अभ्यर्थियों से अलीगढ़ मण्डल के आवर्त जनपदों यथा- अलीगढ़, हाथरस, एटा एवं कासगंज के लिए आवेदन-पत्र (ऑफलाइन) आमंत्रित किये जाएं। आवेदन पत्र 25 दिसंबर से 30 जनवरी 2025 तक किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक सम्बन्धित जिलों के जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवं जनपदीय श्रम विभाग के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र समस्त संलग्नकों सहित 31 जनवरी 2025 की सायं 05ः00 बजे तक सम्बन्धित जनपद के जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जनपदीय श्रम विभाग कार्यालय में जमा किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोविड के कारण अनाथ बच्चे सम्ब्न्धित जनपद के जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करेंगें। उप श्रम आयुक्त सियाराम ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र का जन्म 01.05.2013 से 31.07.2015 के मध्य होना चाहिए। इसी प्रकार कक्षा 09 में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र का जन्म 01.05.2010 से 31.07.2012 के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरान्त 30 नवंबर 2024 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, उनके प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे पात्र होगें। इसके साथ ही अटल आवासीय विद्यालयों में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों व कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों (महिला कल्याण विभाग, लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर) और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चे पात्र होंगे। बैठक में जिलाधिकारी अलीगढ़ विशाख जी0 द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, सहायक श्रम आयुक्त शेर सिंह, प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय रोहित सारस्वत, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 सर्वदानंद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह, सहायक श्रम आयुक्त कासगंज विद्या प्रकाश शर्मा, सुभाष चन्द्र, आशीष कुमार अवस्थी श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।