नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों के प्रशिक्षण का हुआ समापन
अलीगढ़ 12 दिसंबर फैसल खान।(सू0वि0): गुरूवार को मण्डल स्तरीय 10 दिवसीय आधारभूत आवासीय प्रशिक्षण का समापन होटल बनवारी पैलेस अलीगढ में सयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव एवं उपनिदेशक (पंचायत) अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। संयुक्त विकास आयुक्त ने ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा मनरेगा, ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम सचिवालयों का संचालन एवं जनविकास की भागीदारी आदि विषय पर अपने उद्वोधन में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि आपको समुदाय के अंतिम छोर के व्यक्ति तक अपनी पहुँच स्थापित करनी होगी, जिससे ग्रामीण समुदाय के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन्कल्यानकारी योजनाओं का लाभ सीधे ही पात्र हितग्राहियों तक मिल सके। उपनिदेशक (पंचायत) द्वारा ग्राम पंचायतों के सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपने उद्बोधन में कहा और सभी अपने दायित्वों का निर्वहन सही प्रकार से व सही समय से करें। यदि किसी भी स्तर से किसी भी कार्य में प्रशिक्षण अथवा जानकारी की आवश्यकता हो तो हमारे विभाग की विकास खण्ड, जनपद एवं मण्डल स्तर की टीम हमेशा सहयोग के लिए उपलब्ध है, जिनका सहयोग लेकर आप विभागीय योजना का त्वरित लाभ सीधे पात्र व्यक्ति तक पंहुचा सकते हैं। इसी के साथ सभी प्रतिभागियों को अपने क्षेत्र में पुरे मनोयोग से कार्य करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान करते हुए प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। प्रशिक्षण के अंत में मण्डलीय टीम द्वारा क्यू आर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पोस्ट असेसमेंट टेस्ट एवं ऑनलाइन फीडबैक लिया गया, जिसमंे सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया एवं प्रशिक्षण के दौरान सिखाये गए विषयों के शत-प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर देते हुए पोस्ट टेस्ट में सफल हुए। प्रशिक्षण में समय-समय पर जनपद एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों तथा आगुन्तक प्रशिक्षकों व मण्डलीय टीम का विशेष सहयोग रहा।