महाराष्ट्र के कई हिस्से में हो रही भारी बारिश से बुरा हाल है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे दौरा पर जाने वाले थे, लेकिन बारिश की वजह से उनका ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी आज पुणे पहुंचकर 22 हजार 900 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले थे, जिसमें मेट्रो ट्रेन के लोकार्पण सहित कई महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का भूमिपूजन उनके हाथों होना था। पीएम मोदी पुणे जिले में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले थे, जिसमें सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन और परम रूद्र सुपरकंप्यूटर्स का लोकार्पण भी शामिल था। अब जब पीएम पुणे नहीं जा रहे हैं तो हो सकता है कि ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो, लेकिन इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। पीएम मोदी आज पुणे में अदालत मेट्रो स्टेशन से पुणे के स्वारगेट तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम भी था। इस मेट्रो खंड के उद्घाटन के साथ ही पुणे मेट्रो रेल परियोजना का पहला चरण पूरा हो जाएगा। जिला अदालत से स्वारगेट के बीच भूमिगत खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है। इसके साथ भी पीएम मोदी को करीब 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाले पुणे मेट्रो चरण -1 के स्वारगेट-कटराज एक्सटेंशन की आधारशिला भी रखनी थी। मेट्रो परियोजना को लेकर पीएम मोदी का यह छठा पुणे दौरा होने वाला था। नई मेट्रो लाइन की शुरुआत गुरुवार 26 सितंबर से शुरू होती। भविष्य में इस मेट्रो लाइन को और बढ़ाने का प्लान भी तैयार किया गया है, जिसमें दो और लाइन को जोड़ जाएगा। इसमें से एक PCMC से निगडी तक और दूसरा स्वारगेट से कटराज तक शामिल है।
Related Posts
नांदेड़ और परभणी जिले में प्रसाद खाने से 1,500 लोग बीमार
मुंबई, 07 फरवरी महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी जिले में प्रसाद खाने से लगभग 1,500 लोग बीमार हो गए। सभी…
पू. सी. रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल ने पिछले कुछ दिनों में 44 नाबालिगों और 03 महिलाओं को उद्धार किया
जनवरी से जुलाई 2024 तक रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 456 नाबालिगों का उद्धार मालीगांव, 08 सितंबर, 2024: पू. सी. रेलवे…
‘जैसे अमेठी छोड़ा, वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे’ PM मोदी का राहुल गांधी पर तंज
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कल 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान समाप्त हो…