ePaper

ढाका से 199 यात्रियों और 6 नवजातों को लेकर दिल्ली पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट,

एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की एक स्पेशल फ्लाइट बुधवार सुबह 6 बजे 205 लोगों को ढाका से नई दिल्ली लेकर आई. कुल यात्रियों में 6 नवजात भी शामिल हैं. ये फ्लाइट ऐसे समय पर बांग्लादेश से यात्रियों को लेकर भारत आई है, जब वहां हालात बेहद खराब और डरावने हैं. मंगलवार देर रात बांग्लादेश की राजधानी के लिए उड़ान भरने वाली चार्टर्ड उड़ान A321 नियो विमान से संचालित की गई थी. उड़ान ढाका से 205 लोगों (199 वयस्कों और 6 नवजातों) को वापस लेकर आई. घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया ने एयरपोर्ट पर बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के बावजूद बहुत ही कम समय में बिना किसी यात्री के राष्ट्रीय राजधानी से उड़ान भरने वाली फ्लाइट का संचालन किया. एयर इंडिया बुधवार से ढाका के लिए राष्ट्रीय राजधानी से दो डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू करेगी. मंगलवार को एयर इंडिया ने अपनी सुबह की फ्लाइट रद्द कर दी थी, लेकिन ढाका के लिए शाम की फ्लाइट संचालित की थी. विस्तारा और इंडिगो भी तय कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश की राजधानी में अपनी सेवाएं संचालित करेंगी. विस्तारा मुंबई से दैनिक उड़ानें और दिल्ली से ढाका के लिए तीन साप्ताहिक सेवाएं संचालित करती है. आम तौर पर, इंडिगो दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से ढाका के लिए एक दैनिक उड़ान और कोलकाता से दो दैनिक सेवाएं संचालित करती है.

Instagram
WhatsApp