गोरखपुर, 22 अक्टूबर, 2024ः रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे के तत्त्वावधान में 21 से 24 अक्टूबर, 2024 तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में खेली जा रहीं 31वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबाॅल प्रतियोगिता-2024
के दूसरे दिन 22 अक्टूबर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के मध्य खेला गया। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने दमदार प्रदर्शन से पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे को 41-22 अंको से शिकस्त देकर मैच जीत लिया। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से राम आसरे यादव, ए.बी. जडेजा, दीपक कश्यप, अजय मल्ल, अजीत तिवारी, सुनील महला ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
आज खेले गये अन्य मैच में दक्षिण रेलवे ने पश्चिम रेलवे का 48-38 अंको से एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने मध्य रेलवे को 39-21 अंको से तथा पश्चिम मध्य रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को 29-20 अंको से, पश्चिम मध्य रेलवे ने पश्चिम रेलवे को 39-37 अंकों से तथा दक्षिण रेलवे ने उत्तर रेलवे को 59-48 अंकों से हराकर अंक अर्जित किया।
इसके पूर्व 21 अक्टूबर, 2024 को हुए देर सायंकाल के मैच में उत्तर रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को 49-38 अंको से, दक्षिण रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे को 46-08 अंको से, पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे सुरक्षा विशेष बल को 52-29 अंको से, पश्चिम रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को 47-25 अंको से, मध्य रेलवे ने पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे को 49-12 अंको से तथा उत्तर रेलवे पश्चिम मध्य रेलवे को 43-38 अंको से हराया।
देर सायं तक इस प्रतियोगिता का अन्य मैच खेले जा रहे थे। इस अवसर रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।