ePaper

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कोरल स्टूडियो सैलून का भव्य उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने फीता काटकर किया।

पटना (शोएब कुरैशी) सजने-संवरने की जब बात आती है तो हम अक्सर असमंजस में पड़ जाते हैं कि किस आर्टिस्ट का चुनाव करें, किस सैलून और स्टूडियो पर भरोसा करें।करवा चौथ, दशहरा, दीपावली व भैया दूज पर ज़बरदस्त ऑफर और अपनी उम्दा सर्विस से कोरल स्टूडियो ने बिहार वासियों का दिल जीत लेने आई है। कोरल स्टूडियो एक ऐसे फैशन सैलून के रूप में आया है जहां हर कोई जा सकता है, चाहे वे महिलाएं हों या पुरुष। इसे हम बोलचाल की भाषा में यूनिसेक्स सैलून कहते हैं।कोरल स्टूडियो के हेयर डिज़ाइनर एवं मेकअप आर्टिस्ट कुशल और प्रशिक्षित हैं। इस सैलून के संस्थापक आरती हैं। जिन्होंने खुद दस साल का अनुभव लेकर इस व्यवसाय में आई हैं। आरती ने बताया कि मैं खुद VLCC (वीएलसीसी) में दस साल अनुभव प्राप्त की है उसके बाद वे इस व्यवसाय में आई है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां हाइड्रा फेशियल और कार्बन लेजर फेशियल किया जाता है। जिसमें चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए कार्य किए जाते हैं। पीआरपी प्लेटलेट्स रिच प्लाज्मा ट्रीटमेंट सहित ईएफसी जिसमें बालों को झड़ने से बचाने के लिए प्राकृतिक रूप से कार्य किए जाते हैं। अन्य सुविधाओं में हेयर डिजाइन, हेयर कटिंग, बालों के कलर सर्विस, नेल आर्टिस्ट्री, फेशियल, ट्रीटमेंट, मेडिकल एस्थेटिकस के कार्य किए जाएंगे। कोरल स्टूडियो का पूरा पता दीप्ती रॉय काम्प्लेक्स, एस.के. पूरी पार्क, बोरिंग रोड पटना।
इस अवसर पर सुम्रित्रा, मानसी, पूजा, विनीता मेहता पंकज सिंह, अनिल मेहता एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp