ePaper

सेंचुरियन टेस्ट में 3 खिलाड़‍ियों को मिला डेब्‍यू का मौका, भारत की बल्लेबाजी हुई शुरू

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला आज से सेंचुरियन में खेला जाएगा। सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान में मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से ये मैच शुरू होगा। बता दें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इतिहास रचना चाहेंगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज सेंचुरियन के सुपरस्‍पोर्ट्स पार्क में पहले टेस्‍ट के पहले दिन का खेल जारी है। बता दें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इतिहास रचना चाहेंगी। वहीं, दोनों ही टीमों के लिए सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अहम है। अगर बात करें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो भारतीय टीम ने 42 मैचों में से 15 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की, जबकि साउथ अफ्रीका ने 17 टेस्ट में बाजी मारी। वहीं, 10 मैच डॉ रहे। साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम पहले बैटिंग करने आएगी। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका मिला, तो वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और डैनिएल बेडिंघम डेब्यू कर रहे हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट से पहले प्रसिद्ध कृष्णा को उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू कैप थमाई। बता दें कि सेंचुरियन में इंस्पेक्शन के बाद टॉस 1:45 PM पर होगा। वहीं, 2 बजे से मैच शुरू होगा। भारत- रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा साउथ अफ्रीका- डीन एल्‍गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेंबा बावुमा (कप्‍तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, गेराल्‍ड कोएत्‍जे, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर

Instagram
WhatsApp