ePaper

रोहित शर्मा के घर दूसरी बार गूंजी खुशियों की किलकारी, पत्नी रितिका ने दिया बेटे को जन्म

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वो खुशखबरी मिल गई है, जिसका उन्हें सबसे ज्यादा इंतजार था. भारतीय कप्तान रोहित दूसरी बार पिता बन गए हैं. रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है. इस तरह रोहित बेटी के बाद अब एक बेटे के भी पिता बन गए हैं. रोहित की पत्नी रितिका ने शुक्रवार 15 नवंबर को मुंबई में ही बेटे को जन्म दिया. इस खबर ने रोहित और रितिका के अलावा उनके परिवार और उनके सभी फैंस को खुशियों से भर दिया. इसके अलावा इस अच्छी खबर ने टीम इंडिया के फैं को भी खुश कर दिया है क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान के ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शुरू से खेलने की संभावना बढ़ गई है. पिछले कुछ हफ्तों से लगातार इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित जल्द ही पिता बनने वाले हैं. बस इंतजार इस बात का था कि ये खुशखबरी मिलेगी कब. ये इंतजार भी आखिर शुक्रवार 15 नवंबर को खत्म हो गया. भारतीय कप्तान ने दिसंबर 2015 में रितिका के साथ शादी की थी. इसके बाद दिसंबर 2018 में उनकी बेटी समायरा का जन्म हुआ था. अब नवंबर 2024 में भारतीय कप्तान के परिवार में एक और सदस्य जुड़ गया है और बेटी समायरा को एक छोटा भाई मिल गया है. रोहित और उनके परिवार के साथ ही ये टीम इंडिया के लिए भी अच्छी खबर है. बच्चे के जन्म के इंतजार में रोहित अपने साथी खिलाड़ियों के साथ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हो सके थे. भारतीय कप्तान को लेकर लगातार ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे जबकि दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर भी स्थिति साफ नहीं थी. हालांकि अब इन सब संदेह के दूर होने की उम्मीद जग गई है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. जाहिर तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने कप्तान पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालेगा और ऐसे में अभी भी ये संभव है कि रोहित शायद पहला टेस्ट नहीं खेलें. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि बोर्ड ने उन्हें तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए तैयारियां की हुई हैं. ऐसे में जैसे ही रोहित तैयार होते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा. उसके बाद भी वो पहला टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह मानसिक, शारीरिक और अभ्यास के तौर पर तैयार होंगे, ये कहना मुश्किल है. हालांकि अब ये साफ नजर आ रहा है कि वो 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उतर सकते हैं

Instagram
WhatsApp