10 वीं बिहार राज्य सब – जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज दिनांक 31/03/2024 रविवार को मुजफ्फरपुर जिले के गौशाला रोड स्थित संत जेवियर स्कूल के ग्राउंड में चयन प्रतियोगिता आयोजित की गयी।इसमे कुल 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे से 15 बालक एवम 15 बालिका का चयन कैम्प के लिए किया गया। संयुक्त सचिव विनय शंकर ने बताया कि कैम्प में प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ 12 बालक एवम 12 बालिका का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर जिला के संत जेवियर्स स्कूल एवम सैक्रेड हार्ट स्कूल में 19 अप्रैल 2024 से 21 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी।
खिलाड़ियों का चयन,
खिलाड़ियों का चयन शम्स तबरेज ख़ान,आकाश,राजदीप एवम शशांक ने किया।मौके पर बिहार टारगेटबॉल संघ बिहार के महासचिव दिलमोहन झा, सनशाइन स्कूल की शारीरिक शिक्षक रागनी ठाकुर, मध्य विद्यालय सिमरा के शारीरिक शिक्षक शेताब खान, विकास कुमार झा, भूपेंद्र बहादुर, सौरव बमबम, राहुल, अंकित, आयुष, साजिद मौजूद थे।इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री आमोद कुमार दत्ता ने दी।