ePaper

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कहां होगा फाइनल? उस पिच पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड,

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम की फाइनल में भिड़ंत अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 29 जून को होनी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारत और एडेन मार्कराम की अगुआई वाली साउथ अफ्रीका की टीम बारबाडोस ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में भिड़ेंगी. आइए जानते हैं बारबाडोस में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है और ये भी की भारत इस मैच में किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है. भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं. ये मुकाबले भारत ने साल 2010 के टी20 विश्व कप में खेले थे. पहला मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2010 में 7 मई को खेला था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 49 रन से हराया था. भारत मैच में 135 रन पर ही ऑलआउट हो गया था. वहीं, दूसरा मैच भारत ने इस मैदान पर ठीक 2 दिन बाद 9 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. जहां वेस्टइंडीज ने भारत को 14 रन से हराया था. तीसरा मैच भारत ने इसी साल टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. जहां भारत ने आसान सी जीत दर्ज की थी. इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आज तक टी20 में आमने सामने नहीं हुई है. ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल का रिकॉर्ड की बात करें तो यहां कुल 32 मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बैटिंग करने वाली टीम को सबसे अधिक जीत मिली है. कुल 32 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 जीत दर्ज की है. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ 10 मैच जीते हैं. बचे हुए मैच रद्द हुए हैं.

Instagram
WhatsApp