साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया अपना चौथा और आखिरी T20I मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 4 मैचों की T20I सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 2-1 से आगे है और अब उसकी कोशिश 3-1 से सीरीज अपने नाम करने पर होगी। हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है। इन सबके बीच मैच की टाइमिंग भी फैंस को थोड़ा परेशान कर सकती है। दरअसल, सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ था लेकिन दूसरा मैच का आगाज 1 घंटे पहले हुआ। इसके बाद तीसरा मैच एक बार फिर रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ। दूसरे मैच को छोड़ दें, तो पहला और तीसरा मैच काफी देर से खत्म हुए। दोनोंं मैच भारतीय समयानुसार आधी रात के बाद खत्म हुए जिससे फैंस को काफी देर तक जागना पड़ा था। अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा। इस सीरीज में भारत ने अब तक अपने 15 में से 12 खिलाड़ियों को पहले तीन मैचों में आजमाया है और अब देखना है कि तेज गेंदबाज यश दयाल या विशाख विजयकुमार को पहला मौका मिलता है या नहीं। हालांकि कप्तान सूर्या की कोशिश विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखते हुए सीरीज जीतने की होगी।
Related Posts
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले माले विधायक आलम ने की मांझी से मुलाकात
पटना, 10 फरवरी बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले शनिवार को बलरामपुर से माले विधायक महबूब आलम जीतन राम मांझी…
पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,
हाथरस से (मो 0आरिफ (दिनांक 26.03.2024 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार लोक सभा चुनाव–2024 के दृष्टिगत…
फरीद खान के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उलगुलान न्याय महारैली में भाग लेने के लिए रवाना
उलगुलान न्याय महारैली देश की दशा और दिशा तय करेगी : फरीद खान रांची: झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के रांची जिला…