ePaper

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज आज से बेंगलुरु में होने जा रहा है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ जीत टीम इंडिया की 18वीं सीरीज जीत थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वह इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं कीवी टीम के सामने 36 साल बाद भारतीय सरजमीं पर पहले टेस्ट जीत की बड़ी चुनौती होगी। पहले टेस्ट में केन विलियमसन की कमी जरूर खलेगी। ऐसे में टॉम लैथम के सामने भारतीय बल्लेबाजों से निपटने के लिए खास रणनीति बनाने का चैलेंज होगा। एम चिन्नास्वामी की पिच स्पिनरों की मददगार रहती है और ऐसे में भारतीय स्पिनर कहर बरपा सकते हैं। अश्विन और जडेजा के अलावा कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में किसी एक को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह फॉर्म में हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट में 11 विकेट लिये। बुमराह के अलावा आकाश दीप और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 16 अक्टूबर बुधवार को खेला जाएगा।

Instagram
WhatsApp