ePaper

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. टीम के उपकप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए आराम (रेस्ट) दिया गया है. ऐसे में सवाल यह है कि चौथे टेस्ट में टीम इंडिया का उपकप्तान कौन होगा. बुमराह को जहां चौथे टेस्ट के लिए आराम दिया गया है. वहीं सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से चौथे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने चौथे टेस्ट के लिए जो स्क्वॉड दिया है, उसमें उपकप्तान को मेंशन नहीं किया गया है. ऐसे में यह साफ नहीं है कि चौथे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का डिप्टी कौन होगा. बता दें कि जसप्रीत बुमराह को उनके वर्कलोड को देखते हुए चौथे टेस्ट से आराम दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अगर टीम इंडिया चौथा टेस्ट भी जीत लेती है तो फिर बुमराह को पांचवें टेस्ट में भी आराम दिया जाएगा. वहीं अगर रिजल्ट भारत के विपरीत रहता है तो फिर बुमराह की पांचवें टेस्ट में वापसी हो जाएगी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में मेहमान इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी. इशके बाद विशाखापट्टनम और राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया ने मेहमान इंग्लैंड को बुरी तरह हराया और सीरीज में बढ़त बना ली. अब अगर टीम इंडिया चौथा टेस्ट भी जीत लेती है तो फिर सीरीज रोहित ब्रिगेड के नाम हो जाएगी.

Instagram
WhatsApp