गोरखपुर, 31 जनवरी, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे के हैंडबॉल खिलाड़ियों के निरन्तर शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी है। 28 से 31 जनवरी, 2024 तक सांगली, महाराष्ट्र में आयोजित 35वें हैंडबॉल फेडरेशन कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय रेलवे हैंडबॉल (महिला) टीम ने महाराष्ट्र को 27-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।ज्ञातव्य है कि सांगली में आयोजित इस फेडरेशन कप में पूर्वाेत्तर रेलवे की 06 महिला हैंडबॉल खिलाड़ी नीना, मोनिका, सृष्टि अग्रवाल, सुषमा, ज्योति एवं प्रिया भारतीय रेलवे हैंडबॉल (महिला) टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के हैंडबॉल (महिला एवं पुरुष) टीम के कोच श्री अरविन्द कुमार यादव को इस प्रतियोगिता हेतु भारतीय रेलवे हैंडबॉल (महिला) टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है, जो टीम के साथ प्रतिभाग कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन कर रहे हैं।पूर्वाेत्तर रेलवे हैंडबॉल (महिला) टीम के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिये पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष श्री श्रीश चन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, हैंडबॉल/सचिव श्री कृष्ण चन्द्र सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।
Related Posts
बाढ़ सुरक्षा हेतु जिलांतर्गत सभी अंचलों में जन जागरूकता एवं मॉक ड्रिल का आयोजन।
किशनगंज जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार जिलांतर्गत सभी अंचलों में दिनांक 24/06/24 से दिनांक 01/07/24 तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह का…
दिल्ली के सीएम केजरीवाल पहुंचे हाई कोर्ट, दी सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती
आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में चुनौती…
दिल्ली सरकार ने पेश किया 76 हजार करोड़ का बजट, शिक्षा के लिए 16396 करोड़ का प्रावधान
दिल्ली सरकार आज 2024-25 का बजट पेश कर रही है। यह दिल्ली सरकार का लगातार 10वां बजट है। खास बात…