ePaper

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच 19 जुलाई को एशिया कप 2024 का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

महिला एशिया कप 2024 में पहला मुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 19 जुलाई, शुक्रवार को रंगिरी दांबुला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले के लिए दोनों टीम तैयार हैं। वहीं अब फैंस की नजरें इस मैच को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर टिकी हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान एक बार फिर से हरमनप्रीत कौर के हाथों में होने वाली है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। टीम को शुरुआत में इन दोनों प्लेयर्स से एक अच्छी साझेदारी की उम्मीद होगी, जिससे टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो सके। स्मृति का हालिया फॉर्म भी काफी शानदार है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी मैच में स्मृति ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली थी। वहीं शेफाली वर्मा की कमाल की फॉर्म में दिख रही हैं, साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई सीरीज में शेफाली ने शानदार प्रदर्शन किया था।स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान) ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, रेनुका ठाकुर और राधा यादव। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान) ऋचा घोष (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, यंका पाटिल, सजना सजीवन, आशा शोभना, राधा यादव, रेनुका ठाकुर, दयालन हेमलता।

Instagram
WhatsApp