ePaper

भारतीय टीम को बड़ा झटका, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ हुआ पहले टेस्ट से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. यह मैच 25 जनवरी से होना है. बोर्ड ने कहा है कि विराट निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई ने क्रिकेट फैंस से विराट के इस निर्णय का सम्मान करने की अपील भी की है. भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. विराट कोहली की मौजूदगी ना सिर्फ टीम इंडिया के लिए अहम है, बल्कि सीरीज के रोमांच के लिए भी जरूरी है. हाल ही में सुनील गावस्कर ने कहा था कि विराट कोहली अकेले ही इंग्लैंड की बैजबॉल स्ट्रेटजी की हवा निकाल देंगे. दूसरी ओर, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन और पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने कहा था कि विराट कोहली के इगो से खेलना उनकी टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है.यानी भारत के पूर्व क्रिकेटरों और फैंस से लेकर इंग्लैंड के दिग्गजों को विराट कोहली के खेल का इंतजार था, लेकिन अब इसके लिए उन्हें सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच तक इंतजार करना पड़ेगा. रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

Instagram
WhatsApp