भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को एक बार फिर से टीम इंडिया का कोच बना गया है.वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद उनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया था. अब बीसीसीआई ने उनके कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ा दिया है. सीनियर पुरुष टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ स्पोर्ट स्टाफ के कॉन्ट्रेक्ट भी बढ़ा दिया गया है. हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल कितने दिन के लिए बढ़ाया गया है, बीसीसीआई ने इसकी जानकारी नहीं दी गई है. बीसीसीआई की ओर से प्रेस रिलीज़ में कहा गया, “बीसीसीआई ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मिस्टर राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद उनके साथ सार्थक बातचीत की और सबकी सहमति से कॉन्ट्रेक्ट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया.”प्रेस रिलीज़ में आगे लिखा गया, “बोर्ड भारतीय टीम को ढालने में मिस्टर राहुल द्रविड़ की भूमिका को पहचानता है और उनके असाधारण प्रोफेशनलिजम की सरहाना करता है. बोर्ड मिस्टर वीवीएस लक्ष्मण के भी एनसीए के हेड कोच और टीम इंडिया के स्टैंड इन हेड कोच के रोल की सहराना करता है. अपनी महान ऑनफील्ड साझेदारी के जैसे ही राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने का काम किया है.भारतीय हेड कोच ने कहा, “भारतीय टीम के साथ पिछले दो साल यादगार रहे हैं. हमने साथ में उतार-चढ़ाव देखे और इस सफर के दौरान सपोर्ट और ग्रुप में दोस्ती शानदार रही है. हमने ड्रेसिंग रूम में जो कल्चर सेट किया है उस पर गर्व है. यह कल्चर लचीला खड़ा है, भले फिर जीत या दर्भाग्य हो. हमारी टीम को स्किल और पैशन रखती है वो शानदार है और हमने जिस पर बात जोर दिया है, वो ये है कि सही प्रोसेस को फॉलो करो और अपनी तैयारियों पर टिके रहें, जिसका पूरे परिणाम पर सीधा असर पड़ा है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं बीसीसीआई का मुझ पर भरोसा जताने, मेरे नज़रिए की पुष्टि और इस दौरान सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.”
Related Posts
टी20 ब्लास्ट: तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने वार्विकशायर के साथ किया
लंदन, 30 जनवरी इंग्लैंड के लिए 34 साल की उम्र में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने सोमवार…
नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान का अभिनंदन समारोह ऐतिहासिक हुआ — सत्येन्द्र रंजन
मो बरकतुल्लाह राही अरवल,16जून: नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय…
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने ली चिकित्सा महाविद्यालय एवं अम्बेडकर अस्पताल की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
रायपुर. 5 मई 2024. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने आज पंडित जवाहर लाल नेहरू…