ePaper

तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा झटका, खूंखार गेंदबाज हो सकता है बाहर, सिराज की हो सकती है वापसी

 इंग्लैंड को भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशसन स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट मैच की शुरुआत 15 फरवरी से होगी जो 19 फरवरी तक चलेगी. इससे पहले खबर आई है कि तीसरे टेस्ट से जसप्रीत बुमराह बाहर हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए ब्रेक दिया जा सकता है. यानी अगर ऐसा हुआ तो वह तीसरे मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला किया है कि बुमराह को राजकोट टेस्ट के लिए आराम दिया जाए. उन्हें आखिरी के 2 टेस्ट खिलाने पर नजर होगी. अगर ऐसा हुआ तो मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हो सकती है. सिराज दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे.दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. बुमराह ने ऐसे वक्त पर भारत के लिए विकेट निकाला जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी. मैच को टीम इंडिया की तरफ मोड़ने के लिए उनको इस अवार्ड के लिए चुना गया था. बता दें कि बुमराह ने दूसरे मैच में कुल 91 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे. पहले मैच में भी बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम किए थे. यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार/ विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रीकर भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज

Instagram
WhatsApp