भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का टॉस न्यूजीलैंड ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हुए 3 बड़े बदलावों की जानकारी दी, जिसमें से एक उम्मीद के मुताबिक केएल राहुल से जुड़ी रही. गिल की वापसी के बाद राहुल को पुणे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि वो भी पहले बल्लेबाजी चाहते थे. इसके बाद उन्होंने टीम को लेकर बात की और बताया कि पुणे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव हैं. रोहित शर्मा ने बताया कि केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव पुणे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. प्लेइंग इलेवन में इन तीनों की जगह शुभमन गिल, आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर ने ली है. शुभमन गिल गर्दन की अकड़न के चलते बेंगलुरु में पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे. उनकी जगह मिले मौके को सरफराज खान ने अपनी 150 रन की बेमिसाल पारी के साथ भुनाया था, जिसका नतीजा रहा कि पुणे टेस्ट से केएल राहुल को बाहर होना पड़ा. ठीक ऐसे ही मोहम्मद सिराज की नाकामी भी उन पर भारी पड़ी है. पिछली 14 टेस्ट पारियों में वो सिर्फ 12 विकेट ही ले सके हैं. यही वजह रही कि टीम मैनेजमेंट ने सिराज की जगह पुणे में आकाशदीप को खिलाया है. रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप
Related Posts
विकास के नए अवसरों का लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में है भारत: सीतारमण
न्यूयॉर्क/नई दिल्ली, 22 अक्टूबर केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वैश्विक आर्थिक माहौल में…
गौरव हत्याकांड में पीड़ितों का केस लड़ेंगे- एपी सिंह
अलीगढ़ 23 जून मनीषा।के हरदुआगंज में गौरव हत्याकांड के मामले में अब पीड़ित की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील…
अभ्यर्थी दलालों के चक्कर में ना पड़ें, मेरिट के आधार पर ही होगा चयन: कर्नल विकास भोला
रांची, 26 जुलाई रांची के होटवार स्थित खेलगांव के स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक सेना भर्ती…