ePaper

चेन्नई राइनोज के साथ डटकर लड़े भारत राइजिंग के भोजपुरी दबंग्स – मनोज तिवारी

हैदराबाद में हुए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के अपने दूसरे मैच में भोजपुरी दबंग्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा है । हैदराबाद के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक जबरदस्त मुकाबले में चेन्नई राइनोज ने भारत राइजिंग की भोजपुरी दबंग्स को विकेट चार ओवर शेष रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के निमंत्रण मिलने पर भोजपुरी दबंग्स ने अपने पहले 10 ओवर की पारी में मात्र 59/7 का स्कोर ही खड़ा कर पाई । इसमें भोजपुरी दबंग्स के स्टार खिलाड़ी आदित्य ओझा ने 19 और उदय ने 14 रनों का योगदान दिया । वहीं पारी की शुरुआत में ही कप्तान मनोज तिवारी मात्र 4 रन बनाकर चलते बने । इसके अलावा भोजपुरी दबंग्स का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाया । और पूरी टीम एक साधारण से स्कोर पर ही ठहर गई । चेन्नई की टीम ने शानदार गेंदबाजी कर भोजपुरी दबंग्स को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया ।  जवाब में चेन्नई राइनोज की पहली पारी की शुरुआत भी साधारण हुई और एक समय उनके तीन विकेट जल्दी निकल गए थे , लेकिन फिर चेन्नई के बल्लेबाजों ने गेम बदल दिया । एक समय विक्रांत सिंह के ओवर में भोजपुरी दबंग के उपकप्तान निरहुआ से कैच ड्राप हुआ जब चेन्नई राइनोज का स्कोर था छठवें ओवर में 46 पर 3 विकेट । फिर अगले ही ओवर में असगर खान ने कलई को स्टाम्प आउट करा दिया । कलई उस समय 21 रन बनाकर खेल रहे थे । अजय रोहन ने 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर 10वें ओवर में आउट हुए । फिर चेन्नई की पहली पारी 92 रन पर 5 विकेट बनाकर समाप्त हुई । इस तरह से चेन्नई को पहली पारी के आधार पर 33 रनों की बढ़त मिल गई ।  भोजपुरी दबंग्स के दूसरी पारी की शुरुआत करने आये उदय और आदित्य ओझा । दोनों ने पहले ओवर में 9 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई । भोजपुरी दबंग्स का स्कोर तीसरे ओवर में 28 रन था तभी आदित्य ओझा 11 गेंद पर 21 रन बनाकर प्वाइंट पर कैच थमा बैठे ,फिर नए बल्लेबाज आये असगर खान भी कुछ खास नहीं कर पाए। फिर बढ़ियां रन रेट के साथ खेलते हुए अपनी दूसरी पारी के चौथे ओवर में भोजपुरी दबंग्स ने चेन्नई राइनोज के लीड को पीछे छोड़कर बढ़त बना लिया था। चौथे ओवर की समाप्ति पर भारत राइजिंग भोजपुरी दबंग्स की टीम का स्कोर था 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन। भोजपुरी दबंग्स की दूसरी पारी के सातवें ओवर में असगर खान के आउट होते ही कप्तान मनोज तिवारी बल्लेबाजी करने आये जब टीम का स्कोर था 2 विकेट पर 58 रन । इसके पहले उदय रिटायर्ड हर्ट होकर और उसके ठीक बाद जमे हुए बल्लेबाज असगर खान 11 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे । आखिरी ओवर में टीम को बड़ा स्कोर देने की कोशिश में कप्तान मनोज तिवारी एक लॉफ्टेड शॉट खेलकर मिड-ऑन पर कैच थमा बैठे । इसके पहले उन्होंने 11 गेंदों में 13 रन बनाए थे । इस तरह भोजपुरी दबंग्स ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए और चेन्नई को जीत के लिए 51 रन का टारगेट दिया । जिसे चेन्नई राइनोज ने 6वें ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया ।  भारत राइजिंग भोजपुरी दबंग्स के सारे खिलाड़ियों ने जमकर मेहनत किया लेकिन आज का दिन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा । अब भोजपुरी दबंग्स का अगला मुक़ाबला मुम्बई हीरोज के साथ होगा । आज के मैच के बाद भारत राइजिंग के तरफ से राहुल मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज हम पिच के मिजाज को पढ़ नहीं पाए ,  लेकिन अगले मुकाबले में हम इसकी भरपाई करेंगे । हमारी टीम का जोश हाई है और टीम के सारे खिलाड़ी अगले मैच पर फोकस जमाए हुए हैं । आज के मैच में भोजपुरी दबंग्स को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में महिला ब्रांड एम्बेसडर पाखी हेगड़े और आम्रपाली दुबे भी मौजूद थीं । उनके साथ भोजपुरी फ़िल्म जगत से कुछ और अभिनेत्रियां भी मौजूद रहीं । यह जानकारी भोजपुरी दबंग्स के टीम पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने हैदराबाद से दिया

Instagram
WhatsApp