ePaper

केपटाउन में चमके सिराज, 15 रन पर झटके 6 विकेट, दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 55 रन पर आउट

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शुरुआत की है. भारतीय गेंदबाजों ने मैच के पहले ही घंटे में 4 विकेट लेकर मेजबान दक्षिण अफ्रीका को झकझोर दिया. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद खेल शुरू होते ही 2 विकेट और झटक लिए और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 34 रन कर दिया. दक्षिण अफ्रीका की हालत खराब करने में मोहम्मद सिराज ने सबसे अहम भूमिका निभाई. जसप्रीत बुमराह ने भी सिराज का अच्छा साथ दिया. भारतीय टीम सीरीज का पहला टेस्ट मैच हार चुकी है. ऐसे में उसके लिए केपटाउन में खेला जा रहा टेस्ट मैच करो या मरो का मुकाबला हो गया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार, 3 जनवरी से केपटाउन में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. लेकिन मोहम्मद सिराज ने डीन एल्गर और दक्षिण अफ्रीका के अरमानों पर पानी फेर दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट 5 रन के स्कोर पर गंवाया और देखते ही देखते उसका स्कोर 6 विकेट पर 34 रन हो गया. इनमें से 5 विकेट अकेले मोहम्मद सिराज ने झटके.

Instagram
WhatsApp