ePaper

आज ज़िम्बाब्वे सीरीज पर पहला मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया,

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 06 जुलाई, शनिवार को खेला जाएगा. यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद मेन इन ब्लू की पहली सीरीज़ है. हालांकि इस सीरीज़ में आपको टीम इंडिया के अंदर ज़्यादातर नए और युवा चेहरे देखने को मिलेंगे, जिनका कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. ऐसे में ज़िम्बाब्व के खिलाफ पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन भी काफी दिलचस्प हो सकती है. आज ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी कर सकते हैं, जिसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग और हर्षित राणा शामिल हैं. तीनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में शानदार खेल दिखाया था. तो आइए जानते हैं कि क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन. सबसे पहले ओपनिंग पर रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा नज़र आ सकते हैं. शुभमन गिल नंबर तीन पर खेल सकते हैं. अभिषेक टीम के लिए ताबड़तोड़ ओपनर साबित हो सकते हैं. आईपीएल में हैदराबाद के लिए अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर सभी का दिल जीता था. फिर नंबर चार पर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग आ सकते हैं. पराग के लिए 2024 का आईपीएल बहुत ही शानदार गुज़रा था. वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ रहे थे. पराग ने 573 रन स्कोर किए थे. आगे बढ़ते हुए नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा नज़र आ सकते हैं.  इसके बाद नंबर छह पर रिंकू सिंह आ सकते हैं, जो फिनिशर की भूमिका अदा करते हैं, जबकि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर नंबर सात पर आ सकते हैं. सुंदर और रिंकू के नंबर में बदलाव भी हो सकते हैं.  टीम तीन पेसर के साथ उतर सकती है. तेज़ गेंदबाज़ों की लिस्ट में आवेश खान, बाएं हाथ के खलील अहम और केकेआर के लिए खेलने वाले हार्षित राणा शामिल हो सकते हैं. पेसर की इस तिकड़ी के साथ रवि बिश्नोई को मुख्य स्पिनर के रूप में रखा जा सकता है, जिनका वाशिंगटन सुंदर साथ निभाएंगे.

Instagram
WhatsApp