ePaper

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 में 6 भारतीय,

ऑस्ट्रेलिया के जिस कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया, उसे आईसीसी ने अपनी साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में जगह ही नहीं दी है. आईसीसी ने मंगलवार को यह टीम घोषित की. रोहित शर्मा आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 का कप्तान चुना गया है. इस टीम में कुल मिलाकर 5 भारतीय शामिल हैं. इनमें तीन गेंदबाज हैं. विराट कोहली को भी इस टीम में जगह मिली है. आईसीसी ने 2023 की जो वनडे टीम चुनी है, वह बेहद चौंकाने वाली है. इस टीम में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड शामिल हैं. ट्रेविस हेड के अलावा लेग स्पिनर एडम जम्पा को ईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 में जगह मिली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस टीम में सिर्फ दो देश के खिलाड़ियों को चुना गया है. पहला दक्षिण अफ्रीका और दूसरा न्यूजीलैंड. दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन इस टीम में शामिल हैं. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को भी जगह दी गई है. आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ नजर आता है. टीम के टॉप-3 बैटर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली चुने गए हैं. रोहित को ही टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है. आईसीसी की इस टीम का अटैक भी एक तरह से भारतीयों के ही हाथ में है. आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर की बॉलिंग लाइनअप में मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी को चुना गया है.अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस इस टीम से बाहर क्यों रह गए और रोहित शर्मा को इस टीम की कमान क्यों मिली तो इसके लिए 2023 के प्रदर्शन को देखना होगा. रोहित शर्मा ने इस साल 52.00 की औसत से 1255 रन बनाए. इसमें वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की बेहतरीन पारी भी शामिल है. रोहित की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीते और फाइनल में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का प्रदर्शन 2023 में रोहित के मुकाबले काफी कमजोर रहा. उन्होंने इस साल 13 वनडे मैच खेले और इनमें सिर्फ 17 विकेट ले सके. यानी यदि पैट कमिंस की कप्तानी छोड़ दी जाए तो उनका प्रदर्शन ऐसा बिलकुल नहीं है कि उन्हें आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में चुना जा सकता. स्पष्ट कर दें कि आईसीसी जब अपनी साल की बेस्ट टीम चुनती है तो उसमें प्रदर्शन के आधार पर पहले खिलाड़ी चुने जाते हैं. फिर चुने गए खिलाड़ियों में से ही कप्तान तय किया जाता है. पैट कमिंस यहां टीम में शामिल गेंदबाजों मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, एडम जम्पा और मार्को यानसेन से काफी पीछे रहे. इसी कारण टीम में जगह नहीं बना सके. रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, एडम जम्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

Instagram
WhatsApp