टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुदीन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन भेजा था और आज ही पेश होना था लेकिन अजहरुदीन आज ईडी के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने इसके लिए जांच एजेंसी से समय मांगा. अब ईडी पूर्व क्रिकेटर को नया समन जारी करेगी. अजहरुदीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में गड़बड़ी का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, एसोसिएशन में फंड में 20 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है. अजहरुद्दीन सितंबर 2019 में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए थे. जून 2021 में उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था. फंड की हेराफेरी के आरोप में उनके खिलाफ एक्शन लिया गया था. ईडी ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. ED ने तेलंगाना में 9 जगहों पर छापेमारी की थी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए थे. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के मुताबिक, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में वित्तीय अनियमितता की. उन्होंने निजी कंपनियों को उच्च दरों पर ठेके दिए और एसोसिएशन को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया. इस मामले में ईडी ने तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं और आगे की जांच जारी है. क्रिकेटर से नेता बने अजहरुद्दीन 2009 में कांग्रेस के टिकट पर यूपी के मुरादाबाद से सांसद रहे हैं. 2014 का लोकसभा चुनाव उन्होंने राजस्थान से लड़ा लेकिन वह चुनाव हार गए थे. 2018 में उन्हें तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे हैं. उनकी गिनती टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में होती है. साल 2000 में मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद उनका क्रिकेटर करियर खत्म हो गया. उन्होंने भारत के लिए 99 टेस्ट, 334 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. अजहर ने 99 टेस्ट मैच में 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, वन-डे अंतरराष्ट्रीय में 9378 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं.
Related Posts
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, शारीरिक श्रम जरूरी. डा रामेश्वर.
जीरादेइ सिवान . गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास परिसर में रविवार को निःशुल्क…
अरूंधति रॉय और शेख शौकत हुसैन के खिलाफ यूएपीए की अनुमति लोकतंत्र को कुचलने का एक और उदारहण
मो बरकतुल्लाह राही अरवल,20जून:यूएपीए की कार्रवाई पर लगे रोक। यूएपीए रद्द किए जांय। सभी राजनैतिक बन्दियों को रिहा किया जाए।…
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं द्वारा आमजनों को लाभान्वित करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका – डीपीआरओ
बेतिया 2 सितंबर ( अनिसुल वरा ) जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री द्वारा सोमवार को सूचना भवन…