आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है. नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगी, जिसके लिए 574 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट हुए हैं. पहले मेगा ऑक्शन भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3 बजे शुरू होने वाला था. लेकिन, अब नीलामी की टाइमिंग बदल गई है. तो आइए आपको बताते हैं कि अब खिलाड़ियों पर बिडिंग कितने बजे से शुरू होगी. एक ओर जहां इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन को शुरू होने में सिर्फ 2 दिन का समय बचा है. लेकिन, इस बीच अचानक ही नीलामी के समय में बदलाव हो गया है. जी हां, मेगा ऑक्शन पहले दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाला था, लेकिन अब टाइमिंग चेंज हो गई है और नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी. एक ओर जहां 24 और 25 नवंबर को नीलामी होने वाली है. वहीं, आज यानी 22 नवंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है. अब 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी और पर्थ टेस्ट मैच की टाइमिंग क्लैश कर रही थी. इसी वजह से ये बड़ा फैसला लिया गया है. असल में, ब्रॉडकास्टर्स को ये डर था कि आईपीएल मेगा ऑक्शन भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट से टकराएगा. वैसे तो पर्थ टेस्ट के दिन का खेल 2.30 बजे तक खत्म हो जाता है, लेकिन खराब रौशनी, स्लो ओवररेट जैसे कारणों की वजह से मैच थोड़ी देर आगे बढ़ सकता है. इसलिए इस चिंता को खत्म करते हुए ब्रॉडकास्टर्स ने आधे घंटे समय को बढ़ाने का अनुरोध किया है. IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है, जिसमें 574 खिलाड़ियों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. अब खबर आ रही है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 575वें खिलाड़ी के तौर पर नीलामी का हिस्सा बन सकते हैं. आपको बता दें, मेगा ऑक्शन में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
Related Posts
आज जमुई आएंगे पीएम मोदी , जनजातीय गौरव दिवस समारोह का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 15 नवंबर को जमुई आएंगे। पीएम मोदी खैरा प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर गांव में जनजातीय गौरव…
स्कूल व कॉलेज की छात्राओं के बीच कबड्डी व फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गोपालगंज , राष्ट्रीय बालिका दिवस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तत्वाधान में जिला स्तरीय अंडर 17 कबड्डी एवं फुटबॉल प्रतियोगिता…
हवाई सफर बना सिरदर्द! फ्लाइट के टॉयलेट में फंसा यात्री, कमोड पर बैठकर पूरी की जर्नी
स्पाइसजेट एयरलाइंस की मुंबई-बेंगलुरू फ्लाइट में एक यात्री 1.30 घंटे तक टॉयलेट में फंसा रहा. टॉयलेट के गेट में हुई…