बेगूसराय: बीते तीन दिन पहले रजौड़ा गांव में छात्रा के साथ घटी घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जदयू के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रुदल राय ने 9 वर्षीय बच्ची के साथ घटी अमानवीय घटना को लेकर पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों से मिलकर पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार और जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है।
रूदल राय ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में अपराधी कितना भी बड़ा क्यो न हो पुलिस उसे सांप के बिल से निकल लेगा।
इस घटना में जो भी अपराधी शामिल होंगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के माध्यम से पुलिस उसे दबोच लेगी।साथ ही श्री राय ने बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक एवं अस्पताल अधीक्षक से भी बातचीत कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो,वह दबंग ही क्यों ना हो बख्शा नही जाएगा।
इस मौके पर एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार , मुकेश कुमार ,अंकित कुमार,जदयू प्रवक्ता अरुण महतो ,किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार निराला ,जिला सचिव मनोहर महतो ,इरफान खान, रामराज महतो, शंभू महतो , गुड्डू कुमार मौजूद थे।