ePaper

झूठ का व्यापार करने वालों को शिवहर की होशियार जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी- उमेश सिंह कुशवाहा

  22 मई 2024, पटना।

बुधवार को बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने शिवहर लोकसभा से एनडीए समर्थित जद(यू0) प्रत्याशी श्रीमती लवली आनंद के समर्थन में कई चुनावी जनसभाएं की। इस मौके पर श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार समेत पूरे देश की जनता केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासन में हुए विकास के अनेकों काम हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि बिहार में एक ओर वे हैं जिन्हें केवल अपना परिवार हित दिखाई देता है वहीं दूसरी ओर श्री नरेन्द्र मोदी और श्री नीतीश कुमार के लिए पूरा देश ही उनका परिवार है और गरीब कल्याण को इन्होंने अपने जीवन का संकल्प बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की पहल से बिहार में जातिगत गणना का काम पूरा हुआ और उसके आंकड़ों के अनुरूप 75 फीसदी तक आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया गया है। साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े सभी वर्ग के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि शिवहर लोकसभा में एनडीए गठबंधन बड़े अंतर से चुनाव जीत रहा है। विपक्ष दूर-दूर तक कहीं मुकाबले में नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और बिहार में मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जनकल्याण के क्षेत्र में इतने काम किए हैं की उसकी चर्चा करने के लिए पूरा दिन भी काफी नहीं है। दूसरी ओर ऐसे विपक्षी हैं जिनके पास गिनाने के लिए अपने एक भी काम नहीं है इसलिए हमारे नेता के कामों को गिनाकर झूठा श्रेय ले रहें हैं। लेकिन शिवहर और बिहार की जनता हकीकत को अच्छी तरह से जानती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झूठ की खेती करने वाली विपक्षी पार्टियां लाख कोशिश कर लें, वो बिहार की जनता को अपने दुष्प्रचार के भ्रमजाल में नहीं फंसा सकते हैं। प्रदेश की जनता का वोट नए शिवहर, नए बिहार और नए भारत के लिए होगा। शिवहर और बिहार सहित पूरे देश में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत सुनिश्चित है और श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार रिकाॅर्ड बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Instagram
WhatsApp