अरवल,-: आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बैदराबाद अरवल में अनुसूचित मोर्चा की बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास राम ने किया इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित मोर्चा आयोग के सदस्य सह प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान , बोधगया के पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी, पूर्व अध्यक्ष अजय पासवान जिला महामंत्री चंदन कुशवाहा , जिला उपाध्यक्ष श्री भास्कर कुमार जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान जी ने कहा 6 दिसंबर डॉ भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में अरवल से लगभग 5000 की संख्या में दलित परिवार पहुंचकर डॉ भीमराव अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी इस अवसर पर पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान ने कहा कि दलितों को आवाज एवं सम्मान देने वाले भीमराव अंबेडकर जी को 6 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा समाज की सच्चा हितैषी भारतीय जनता पार्टी ही है भाजपा दलितों के उत्थान के लिए संकल्पित एवं कटिबंध हमारे देश के प्रधानमंत्री दलितों को चरण धोकर मस्तक पर लगाने का काम करते हैं और कांग्रेस, राजद ,जनता दल यूनाइटेड जैसे सभी विपक्षी पार्टियों दलित समाज को अपमानित करने की काम करती है इस अवसर पर जिला मंत्री टोनू मिश्रा जिला मंत्री अखिलेश पासवान अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री पिंटू कुमार, प्यारे मांझी,उपाध्यक्ष अशोक दास, उमेश चौधरी ,रामानुज मिस्त्री सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
