ePaper

पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर और उधना से छपरा के बीच चलाएगी अनारक्षित फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें

   मुंबई, 29 अक्‍टूबर, 2024

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर तथा उधना से छपरा के बीच विशेष किराये पर अनारक्षित फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनेंचलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

  • ट्रेन संख्या 05030/05029 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर (अनारक्षित) स्पेशल [08 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 05030 बांद्रा टर्मिनस– गोरखपुर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 07.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 अक्टूबर और 4, 8 और 12 नवंबर, 2024 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 05029 गोरखपुर– बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 05.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 2, 6 और 10 नवंबर, 2024 को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

  • ट्रेन संख्या 05022 उधनाछपरा (अनारक्षित) स्पेशल ट्रेन (01 फेरा)

ट्रेन संख्या 05022 उधना-छपरा अनारक्षित स्पेशल बुधवार, 30 अक्टूबर, 2024 को 20.00 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 07.30 बजे छपरा पहुंचेगी।

यह ट्रेन सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, बदांयू, बरेली, पीलीभीत, मल्हौर, लखीमपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर और सीवान स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

     ट्रेनों के ठहराव के समय के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
Instagram
WhatsApp