ePaper

अगर कारखाने दार पानी ना दे तो हम और हमारे बच्चे का प्यासे ही मर जायेंगे

अलीगढ़ 17 अगस्त फैजल खान।शाहगंज तेली पड़ा वार्ड नंबर 89  गली नंबर 8 में 4 महीने से पानी नहीं आ रहा मोहल्ले के लोगों ने बताया कि दिन में पानी नहीं आता रात को पानी आता है वो भी 3 बजे या 4 बजे मुहल्ले के लोगों को रात रात भर जागना पड़ता है उसमे भी आधा  पानी आता है संवाददाता ने जब पार्षद दिलशाद से बात की तो उन्होंने कहा कि वाटर बॉक्स की टीम आने वाली है तभी पता लगेगा कि पानी कहां से लीकेज हो रहा है मोहल्ले के लोगों ने कहा कि हमारे मोहल्ले में एक घर में समर लगा है वही से पानी भर के गुजारा कर रहे हैं अगर इन्होंने भी मना कर दिया तो हम पानी के लिए कहां जाएंगे क्षेत्र के लोगों ने बताया कि हम सबसे  मिल चुके हैं कोई कहता है वहां  से लाइन जुड़ेगी कोई कहीं से कोई कहीं से इसी तरीके से सब बराबर हमें टालमटोल कर रहे हैं और हमारी कोई सुनने वाला या सुनवाई करने वाला नहीं है और पार्षद पल्ला झाड़ कर अलग खड़े हो गए हैं आखिर इतनी समस्या शहर अलीगढ़ के अंदर पानी की है तो नगर निगम की आंखे कब खुलेंगी कब नींद से जागेगा नगर निगम बराबर खबरों के माध्यम से चैनलों के माध्यम से इन समस्याओं को उजागर किया जा रहा है लेकिन नगर निगम के कानून में जू तक नहीं रिंग रही आखिर इस तरीके से कब तक नगर निगम गूंगा बहरा बना बैठा रहेगा कब इन क्षेत्रीय लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी तमाम वार्डों में जा जाकर संवाददाता चेक कर चुके कहीं पानी की समस्या कहीं टूटी गलियों की समस्या कहीं नाली की समस्या  कुल मिलाकर हर वार्ड में बड़ी से बड़ी समस्या छोटी-मोटी चल जाती है बड़ी से बड़ी समस्या है जिससे क्षेत्रीय जनता जूझ रही है लेकिन ना तो सभासद कुछ करने को तैयार है और ना ही नगर निगम इस काम में आगे बड़ने को तैयार है
Instagram
WhatsApp