अलीगढ़ 11 दिसम्बर मनीषा। में बेसहारा लोगों को शीतलहर और भयंकर ठंड से बचने के लिए अलीगढ़ में रैन बसेरे शुरू कर दिए गए हैं। पहली बार नगर निगम ने अस्थाई रैन बसेरे को वाटरप्रूफ और एअर प्रूफ बनाया है। जिससे इसमें सोने वाले लोगों को अचानक होने वाली भारत बारिश और ठंडी हवाओं को सुरक्षित रखा जा सके मंगलवार रात से ही रेन बसैरों जरूरतमंदों के लिए शुरू हुए हैं। नगर आयुक्त विनोद कुमार एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट और अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार ने इस मौके पर सभी रैन बसेरे का निरीक्षण किया। और वहां पर मौजूद लोगों से बातचीत भी की सभी से अपील की गई कि वह खुले में बिल्कुल भी ना सोए। आठ रैन बसैरों में से 650 लोगों का मिलेगी राहत अलीगढ़ में कुल 8 रैन बसेरे शुरू हो गए हैं। दिन में से तीन और पक्की रैन बसेरे हैं। जबकि पांच रैन बसेरे अस्थाई है जिन्हें विभिन्न प्रमुख इलाकों और चौराहों पर शुरू कराया गया है ।जिससे कि यहां पर रहने वाले बेसहारा लोगों को राहत दी जा सके। और उन्हें परेशानी ना हो यहां देखरेख के लिए गार्ड कंबल गड्ढे चादर जैसी सारी व्यवस्थाएं की गई है। अधिकारियों ने बताया कि सभी रन बसीरों में कुल 650 लोगों के सोने की व्यवस्था है। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। जिससे किसी को परेशानी ना हो शेल्टर होम में आलाव और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है ।इसके साथ ही यहां रहने वालों को सर्दी में राहत के लिए सुबह शाम चाय और बिस्किट भी दिए जाएंगे ।जॉन वाइस बनी टीम घूमेंगे टू्प वहान।
Related Posts
सिसवा – बसंतपुर ग्राम कचहरी में 82 भूमि विवाद मामलों का निष्पादन, फरियादियों में खुशी
प्रखंड कार्यालय बगहा एक के सिसवा – बसंतपुर पंचायत के ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच सलमुन नेशा व सरपंच…
चिकित्सक के साथ मारपीट और अस्पताल सील के खिलाफ चिकित्सकों ने खोला मोर्चा,गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,निजी क्लीनिक बंद,दिनभर मरीज रहे परेशान
अररिया 18 सितंबर फारबिसगंज में दो दिन पहले सुभाष चौक स्थित शकुंतला अरोग्य केन्द्र नामक नर्सिंग होम में एक मरीज…
अफगानिस्तान श्रृंखला के लिए आयरलैंड टीम घोषित, मैथ्यू फोस्टर पदार्पण की कतार में
डबलिन, 7 फ़रवरी अफगानिस्तान के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाले बहु-प्रारूप श्रृंखला के लिए आयरलैंड ने मंगलवार…