हाथरस10 जनवरी आरिफ खान। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के श्रीनगर में महिलाओं में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और पथराव भी हो गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। श्रीनगर में मामूली बात को लेकर महिलाओं में कहासुनी हो गई। उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट व पथराव होने लगा। किसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचती हुई दिखाई दे रही हैं। एक महिला के हाथ में लाठी है। एक युवक हाथ में पत्थर लेकर हमला करता हुआ नजर आ रहा है। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। उन्होंने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस संबंध में सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण का कहना है कि महिलाओं में आपसी विवाद का मामला है। अभी तक इस मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
महिलाओं में मारपीट व पथराव का वीडियो वायरल
