ePaper

‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत 21 सितम्बर, 2024 को मंडलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये

गोरखपुर, 21 सितम्बर, 2024 : पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.-2024) अभियान के अन्तर्गत 21 सितम्बर, 2024 को मंडलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/लखनऊ श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में लखनऊ मंडल में विभिन्न स्टेशनों एवं स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। मण्डल रेल प्रबन्धक/लखनऊ ने गोमती नगर स्टेशन से वाकाथान का शुभारम्भ किया तथा स्वच्छता शपथ दिलाई, जिसमें सभी शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के थीम पर गोमती नगर स्टेशन पर वृक्षारोपण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/फ्रेट एवं ई.एन.एच.एम./लखनऊ के द्वारा लिखी गई कविता ‘स्वच्छता ही सेवा’ का विमोचन किया एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, स्वच्छता रैली एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में वाराणसी मंडल के सभी 110 स्टेशनों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया तथा जनमानस को जागृत करते हुये यह संदेश दिया गया कि सभी व्यक्ति अपने आसपास खाली पड़े जगहों पर ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ जरूर लगायें, जिससे बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिये अपना योगदान दे सकें और आने वाले भविष्य में अपने बच्चों के लिये स्वच्छ एवं सुन्दर वातावरण उपलब्ध करा सकें। इस अवसर पर सेल्फी प्वाइंट, स्वच्छता कैंपन, स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया तथा यात्रियों को कूड़ा कूड़ेदान मे ही डालने के लिए प्रेरित किया गया।

स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव के मार्गदर्शन में इज्जतनगर मंडल में बाइकेथॉन, मेगा श्रमदान, स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं बच्चों को गहन सफाई हेतु जागरूक किया गया तथा पी.पी.ई. किट का वितरण किया गया।

Instagram
WhatsApp