गोरखपुर, 18 सितम्बर, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.-2024) अभियान के अन्तर्गत 18 सितम्बर, 2024 को वाराणसी, लखनऊ एवं इज्जतगर मंडल में स्वच्छता से संम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी क्रम में ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में आयोजित स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा. बी.एन. चैधरी ने चिकित्सालय परिसर में चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल कर्मचारियों एवं स्काउट गाइड के सदस्यों को स्वच्छता शपथ दिलाई।
चिकित्सालय प्रांगण से स्वाच्छता जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकालते हुए प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डाॅ0 बी.एन. चौधरी
प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा. बी.एन. चैधरी ने कालोनी सेनिटेशन, मलेरिया एवं चिकित्सालय सफाई कर्मियों हेतु रेलवे चिकित्सालय के झिगरन मेमोरियल हाल में आयोजित टी.टी. वैक्सीनेशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डा. चैधरी ने स्वच्छता कर्मियों के परिवारजनों हेतु भी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया तथा स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा अपनाते हुए स्वच्छता कार्य सम्पादित करने के लिये जागरूक किया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 58 रेलवे कर्मचारियों एवं 47 संविदा कर्मचारियों सहित 105 कर्मियों की पैथालाॅजिकल जांच, शारीरिक परीक्षण, ई.सी.जी., टी.टी. वैक्सीनेशन के साथ ही चिकित्सकों द्वारा आवश्यक परामर्श दिया गया। इस अवसर पर डाॅ. चैधरी ने स्वच्छता कर्मियांें के मध्य पी.पी.ई. किट वितरित किया।
स्वच्छता जागरूकता हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों, स्काउट एवं गाइड के छात्र एवं छात्राओं तथा रोगियों एवं उनके परिजनों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर चिकित्सालय प्रांगण में प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा. बी.एन. चैधरी एवं अन्य चिकित्सकों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन चिकित्सा निदेशक डा. मोहम्मद ए.ए. खान द्वारा किया गया।
इसी क्रम में ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय द्वारा एन. ई. रेलवे सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, गोरखपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन वरिष्ट चिकित्सक डाॅ0 संजीव मिश्र, डाॅ0 सृष्टि एवं डाॅ0 अनुपमा गुप्ता की देख-रेख में किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सूरज सिह रावत ने किया। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा विद्यालय के 130 छात्र-छात्राओं का चिकित्सीय परीक्षण किया गया तथा उन्हे व्यक्तिगत साफ-सफाई, नियमित व्यायाम, योग, प्राणयाम करने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाये जाने का सुझाव दिये गये।
एन. ई. रेलवे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत वाराणसी मंडल के 11 स्टेशनों, सभी 07 स्वाथ्य इकाईयों एवं मंडल चिकित्सालय में ’’सफाई मित्र सुरक्षा शिविर’’ का आयोजन कर सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें पी.पी.ई. किट प्रदान किया गया। अन्य स्टेशनों पर पौधारोपण, स्वच्छता जागरूकताएवं स्वच्छता हेतु श्रमदान का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता कार्यक्रम में वाराणसी मंडल के लगभग 1500 अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए। इज्जतनगर मंडल पर योग शिविर, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, पी.पी.ई. किट वितरण तथा गहन सफाई कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य केन्द्रों, मंडलीय चिकित्सालयों, स्टेशनों आदि विभिन्न स्थानों पर किया गया। इस स्वच्छता कार्यक्रम में इज्जतनगर मंडल के लगभग 1200 रेलकर्मियों ने प्रतिभाग किया। लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों, आवासीय कालोनियों एवं चिकित्सालयों में साफ-सफाई करायी गयी, लखनऊ जं. एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी, ऐशबाग क्लीनिक, बस्ती स्टेशन एवं गोण्डा कालोनी में सफाई मित्र सुरक्षा कैम्प लगाया गया तथा मैलानी एवं ऐशबाग में स्वच्छता पर आधारित वाल पेंटिग बनवायी गयी। इसी क्रम में लखनऊ जं., खलीलाबाद, लखीमपुर, लोकोशेड, गोण्डा स्टेशनों पर ’एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया।