ePaper

प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल का व्यापारियों ने किया स्वागत

*15जून को होगा व्यापारी महाघोष के साथ विशाल शपथ ग्रहण समारोह -प्रदीप गंगा*
 अलीगढ़ 23 अप्रैल रजनी रावत ।उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ की एक वैठक होटल सिल्वर पर्ल रामघाट रोड पर आहूत की गई।बैठक में महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि विगत दिनों मेरठ में हुए प्रांतीय निर्वाचन में अलीगढ़ से प्रदीप गंगा को पुनः प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व‌‌‌ हरिकिशन अग्रवाल को प्रदेश संगठन मंत्री निर्वाचित किया था हम सभी के लिए यह गोरव की वात है।हम सभी आज अपने दोनों पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हैं। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व‌‌‌ जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा जी निरंतर व्यापारी वर्ग के लिए जागरूक रहकर शासन प्रशासन से मांगपत्रो के माध्यम से उनकी लढाई मजबूती के साथ लड़कर हम सभी को राहत प्रदान कराते हैं।संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल ने कहा कि आपने जो हमारा सम्मान किया है उसके लिए हम सदा ऋणि रहेंगे तथा व्यापारियों के हितों की रक्षार्थ हमेशा आप सभी के साथ मिलकर संघर्ष करते रहेंगे।प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा अलीगढ़ सहित सम्पूर्ण प्रदेश में हमारे व्यापार मंडल का परचम तेजी से बढ़ रहा है व्यापारियों की आस्था प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल के साथ निरंतर बढ़ रही है।इसका आगाज़ अलीगढ़ में 15जून 2025 को होने वाले विशाल शपथ ग्रहण समारोह व व्यापारी महाघोष में देखने को मिलेगा जिसमें वड़ी तादाद प्रदेश के व्यापारी प्रतिनिधि भाग लेकर व्यापारियों के लिए दिशा व दशा तय करेंगे। तथा व्यापारी हितों के आंदोलनों का विगुल फूंकेंगे।*बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 से अधिक श्रद्धालुओं की निर्मम हत्या पर गहरा रोष प्रकट किया गया तथा केंद्र सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की मांग करते हुए 2 मिनट का मोन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई*।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित श्री राकेश लीडर,अरुन गोयल,सन्तोष वाष्णेय, आमोद महाशय,यश कुमार वावा, राजीव माहेश्वरी , अनिल वसंल, पप्पू माहौर, गिरीश वाष्र्णेय,कमल चौधरी, मनोज कश्यप,अजय शर्मा, शंकर लाल वाष्र्णेय, जितेंद्र वांडी, राज कुमार खन्ना, मनीष पिंटू, राहुल मित्तल, सचिन भारद्वाज,कमल वाष्र्णेय, संजय अग्रवाल, राहुल  विल्डिंग, तरुण वाष्र्णेय दिवाकर सिंहल  आदि व्यापारी उपस्थित थे।
आलोक प्रताप सिंह
महानगर अध्यक्ष
Instagram
WhatsApp