खेलों से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना होती है जागृत-जिलाधिकारी
बदायूँ 28 नवम्बर इन्तजार हुसैन। बेसिक शिक्षा विभाग की 41वीं जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का शुभारंभ पुलिस परेड ग्राउंड बदायूं में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उसावा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। संविलियन विद्यालय दहेमू की छात्राओं द्वारा जल संरक्षण को प्रेरित करते हुए एक नाटक प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि एवं आगंन्तुकों का मन मोहकर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल बच्चों के विकास में सहायक से होते हैं तथा खेल से बच्चों का आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का निर्माण होता है। खेलों से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है।