स्वच्छता अभियान में लगातार सक्रिय रहते हुए अपने कर्तव्य का पालन करें- रौशन
राँची :माई भारत, राँची एवं राँची विश्विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर राँची के मान सरोवर (बड़ा तालाब) के परिसर में स्वच्छता शपथ, स्वच्छता संकल्प सभा, स्वच्छता जागरूकता रैली एवं स्वच्छता ड्राइव कार्यक्रम आर. यू. के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस अवसर पर आर. यू. के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा को आत्मसात कर स्वच्छ भारत के निर्माण में युवा योगदान दें एवं महात्मा गांधी जी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था उसे साकार करना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज हम संकल्प लें कि ना गंदगी करेंगे और ना किसी को करने देंगे तथा सघन जागरूकता अभियान चलाएंगे।माई भारत, राँची जिला के युवा अधिकारी रोशन कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान में लगातार सक्रिय रहते हुए अपने कर्तव्य का पालन करें एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान का आज समापन हो रहा है लेकिन हमें इस अभियान को अपने स्तर पर चलाने की आवश्यकता है।