गोरखपुर, 05 अप्रैल, 2025ः पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों का क्रम जारी है। इसी क्रम में, 31 मार्च से 05 अप्रैल 2025 तक अलीगढ़ में आयोजित 53वीं सीनियर नेशनल महिला हैंडबॉल चौंपियनशिप में भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम ने हिमाचल प्रदेश को 21 के मुकाबले 25 गोल से पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया जिसमें पूर्वाेत्तर रेलवे के चार महिला हैंडबॉल खिलाडियांे सुषमा, ज्योति, आशा एवं मोनिका
ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम ने पंजाब को 21 के मुकाबले 25 गोल से पराजित कर रजत पदक प्राप्त किया जिसमें पूर्वाेत्तर रेलवे महिला हैंडबॉल टीम के पांच खिलाड़ियों मंजुला पाठक, प्रिया, मोनी
चौधरी, बबीता एवं मोना ने प्रतिभाग किया। इस चौंपियनशिप में पूर्वाेत्तर रेलवे महिला हैंडबॉल टीम से कुल 09 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
पूर्वोत्तर रेलवे महिला हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री दिनेश कुमार सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एवं अध्यक्ष/नरसा श्री अभय कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, हैंडबॉल/सचिव श्री कृष्ण चन्द्र सिंह तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं हैंडबॉल/कोच श्री अरविन्द कुमार यादव ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।