ePaper

जेम पोर्टल पर खरीददारी की प्रक्रियाओं एवं नियमों के सम्बन्ध में सतर्कता विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया

गोरखपुर, 27 सितम्बर, 2024: अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री डी.के.सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री नीलमणि की अध्यक्षता में महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में 27 सितम्बर,2024 को ‘जेम पोर्टल‘ पर खरीददारी की प्रक्रियाओं एवं नियमों के सम्बन्ध मंे सतर्कता विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी तथा सतर्कता विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक एवं मण्डलीय अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सेमिनार में भाग लिया ।
सेमिनार को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि एवं अपर महाप्रबन्धक श्री डी.के.सिंह ने भण्डार विभाग में सामग्रियों की खरीददारी करने में जेम पोर्टल की उपयोगिता के सम्बन्ध में बताया तथा सामग्रियों की खरीद में रेल राजस्व के बेहतर उपयोग में जेम पोर्टल के महत्व को रेखांकित किया ।
वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री नीलमणि ने जेम पोर्टल पर उच्च मानकों का पालन करते हुये खरीददारी में और अधिक पारदर्शिता बरतने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
नई दिल्ली से आये निदेशक/जेम पोर्टल श्री अनुज कुमार ने सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत जेम पोर्टल पर खरीददारी से सम्बन्धित विभिन्न नियमों एवं पारदर्शिता के सम्बन्ध में सभी को जागरूक किया तथा मुख्यालय के वरिष्ठ रेल अधिकारियों, मंडल रेल प्रबन्धकों एवं मण्डलीय शाखाधिकारियों के प्रश्नों का निराकरण किया तथा समस्याओं का समाधान बताया ।
सेमिनार का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/भंडार श्री अंकित सक्सेना ने किया ।
Instagram
WhatsApp