हाथरस 23 अक्टूबर आरिफ खान। राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी , अलीगढ के प्रथम दीक्षांत समारोह मे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखङ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा सारिका कुरैशी को दो स्वर्ण पदक और उपाधि प्राप्त हुई। जिसमें एक पदक एम.ए.अर्थशास्त्र में सर्वोच्च अंक हासिल कर ने के लिए और एक पदक समस्त परास्नातक मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए मिला।
सारिका कुरैशी ने दो स्वर्ण पदक व उपाधि उपराष्ट्रपति, राज्यपाल से की प्राप्त
