हाथरस से (आरिफ खान )की रिपोर्ट
अवगत कराना है कि दिनांक 04.10.2024 को शाहिद अली पुत्र सब्बीर खाँ निवासी ग्राम उधैना थाना सहपऊ जनपद हाथरस द्वारा थाना सहपऊ पर सूचना दी कि दिनांक 30.09.2024 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा उनके घेर में बंधी बकरियाँ व बकरो को चोरी कर ले गए है । वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा घटना का अनावरण करते हुए चोरों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक सहपऊ को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में दिनांक 05.10.24 को अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बकरी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से यातायात/घटना में प्रयुक्त आर्टिका गाडी न0 युपी 86 एके 3797 व बकरियों को बेचने से प्राप्त हुए 2,500 रुपये बरामद हुए है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सहपऊ पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।