ePaper

सादाबाद पुलिस ने लूट व वाहन चोरी की घटनाओ में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

हाथरस। 20अप्रैल आरिफ खान। को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंन्हा के आदेशानुसार फरार वांछित, इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली सादाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए मई-बलदेव रोड पर गढउमराव बम्बे के पास से लूट व चोरी की घटनाएं कारित करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके  जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र जयप्रकाश निवासी करहैला थाना बरसाना जनपद मथुरा,  शिव कुमार पुत्र योगेश निवासी सिथरापुर थाना सादाबाद, केशव पुत्र प्रेमपाल उर्फ धाना निवासी सिथरापुर थाना सादाबाद जनपद हाथरस है । जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर ,दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी की एक मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स रजि0 न0 UP85BM7142 बरामद हुई है । अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सादाबाद पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि यह हम तीनो ने करीब एक माह पूर्व जमुना नगर, बीएसए रोड थाना कोतवाली जनपद मथुरा से चुराई थी  ।तथा उनके द्वारा बताया गया कि हम तीनो ने दिनाँक 12/13.04.25 की रात को एक मारूती ईको कार रजि० न0 UP85CT7754  मथुरा जंक्शन से किराये पर की तथा ग्राम झण्डीपुर थाना फरह जनपद मथुरा के पास वह ईको कार उसके ड्राईवर से यही तमन्चा दिखाकर लूट ली थी । हम तीनो ने उस ईको कार की असली नम्बर प्लेट हटाकर रास्ते में कही फेंक दी थी तथा UP85AD5360 नम्बर की नयी नम्बर प्लेट लगाकर यमुना एक्सप्रेस वे के पास ग्राम मिढावली जंगल में थाना सादाबाद में लाकर छिपाकर खड़ा कर दिया था । हम तीनो ने उस ईको कार वाले ड्राईवर का फोन और पर्स भी ले लिया था। पर्स में जो रूपये थे वे हमने खर्च कर लिये तथा उसका पर्स व फोन को हमने रास्ते में कहीं फेंक दिया था । उक्त ईको कार थाना सादाबाद मे लावारिस मे दाखिल की गयी थी । अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम थाना प्रभारी श्री योगेश कुमार मय टीम थाना सादाबाद है।
Instagram
WhatsApp