अलीगढ़ 8 अप्रैल रजनी रावत।महानगर के देहली गेट मोहल्ले में रविवार को दुर्गा महारानी मंदिर शोभा समिति ने मां काली मेला शोभायात्रा का परंपरागत मार्ग बदलने के मामले में पुलिस ने शासन के निर्देश पर अपराध दर्ज किया। देहली गेट में पूर्व मेयर शकुंतला भारती व मेला आयोजकाें पर अपराध दर्ज किया गया है। जिसमें आयोजकों ने परंपरागत मार्ग बदलकर संवेदनशील मार्ग सब्जी मंडी, अब्दुल करीम चौराहे से जबरन शोभायात्रा निकालने का आरोप हैं।
युक्त वाक्या रविवार का है जब दिल्ली गेट से परंपरागत शोभा यात्रा निकाले जाने लगी तो आयोजकों ने इसका मार्ग बदलकर कटरा के बजाय कंवारीगंज फर्श के रास्ते से शोभायात्रा जाने का ऐलान किया। इसे लेकर पुलिस प्रशासन स्तर से मना किया गया और कुछ इलाके के लोगों ने विरोध किया बाबजूद इसके जबरन शोभायात्रा नए मार्ग से निकाली गई।
इस संबंध में एसएचओ देहली गेट रामेंद्र सिंह की और से शोभायात्रा समिति संरक्षक पूर्व मेयर शकुंतला भारती,अध्यक्ष अरिकुल मांगलिक, संयोजक हरीबाबू गुप्ता व अन्य अज्ञात लोगों पर अपराध दर्ज किया गया। जिसमें उल्ल्खित हैं। कि अचानक मार्ग बदला गया। एडीएम सिटी स्तर से पिछले वर्ष से निकले जाने वाले मार्ग से ही मिला की अनुमति दी गई थी। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो धक्कामुक्की कर जबरन शोभायात्रा अतिसंवदेनशील कनवरीगंज फर्श, सब्जी मंडी अतिसंवेदनशील इलाका होने के बावजूद वहां आतिशबाजी की गई। वहीं मानक से अधिक तेज ध्वनि में बैंड पर भजन बजाए गए। इससे यातायात व्यवस्था अवरुद्ध होने के साथ साथ सांप्रदायिकता व शांति व्यवस्था बिगाड़ने का काम किया गया। हालांकि भारीभरकम पुलिस, पीएसी व आरएएफ बल लगाकर व्यवस्था बनाई गई। एडीएम के निर्देशों का मुकदमे में नामजदों ने उल्लंघन किया हैं।