रखपुर 30 अप्रैल, 2024: मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रषासन, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अवधेष कुमार ने30 अप्रैल, 2024 को कार्मिक विभाग के सभा कक्ष में आयोजित एक समारोह में 30 अप्रैल, 2024 कोसेवानिवृत्त होने वाले 07 अराजपत्रित रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राषि का प्रपत्र एवं सेवाप्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।सेवा निवृत्त रेल कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रषासन श्री अवधेषकुमार ने कहा कि आप सभी ने अपने जीवन का एक लम्बा समय रेलवे को दिया है। आपके अनुभव सेहम आगे भी लाभ उठाते रहेंगे। आपको जब भी समस्या हो आप मिल सकते हंै। आपकी समस्याओं कासमाधान किया जायेगा।मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रषासन, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अवधेष कुमार ने 30 अप्रैल, 2024 कोसेवानिवृत्त हो रहे श्री बसन्त कुमार, मुख्य प्रोटोकाल निरीक्षक, महाप्रबन्धक कार्यालय, श्री चन्द्र शेखरआर्या, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर, श्री अखिलेष्वर सिंह, मुख्य कार्यालयअधीक्षक, प्रमुख मुख्य इंजीनियर कार्यालय, गोरखपुर, श्री आषुतोष नारायण द्विवेदी, मुख्य टंकक, प्रमुखमुख्य कार्मिक अधिकारी कार्यालय, गोरखपुर, श्री श्याम बिहारी, निजी सचिव-।।, प्रमुख मुख्य इंजीनियरकार्यालय, गोरखपुर, श्री असगर अली, सफाईवाला, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/कालोनी, गोरखपुर, श्रीप्रमोद सिंह, उपनिरीक्षक, सहायक सुरक्षा आयुक्त,रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय, गोरखपुर को गोल्ड प्लेटेडमेडल, समापक राषि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय श्री बी.के.द्विवेदी, सहायक कार्मिकअधिकारी/समापक श्री प्रमोद कुमार भारती, कार्मिक एवं लेखा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी,यूनियन के पदाधिकारी तथा सेवा निवृत्त होने वाले रेलकर्मियों के परिजन उपस्थित थे।इसके अतिरिक्त लेखा विभाग के आई.टी.सेन्टर में सेवानिवृत्त लेखा कर्मियों का विदाई समारोहका आयोजित किया गया। समारोह में प्रधान वित्त सलाहकार श्री संजीव जैन ने लेखा विभाग के सहायकवित्त सलाहकार श्री रमेष रंजन एवं शमीम अख्तर, वरिष्ठ अनुवाग अधिकारी, श्री तुफैल अहमद, लेखासहायक, स्थापना/राज.अनुभाग, श्री दुर्गेष कुमार श्रीवास्तव, लेखा सहायक, भंडार अनुभाग एवं कुमारीसरोज तिवारी, लेखा सहायक, यात्री अनुभाग, गोरखपुर को समापक राषि का प्रपत्र, सेवा प्रमाण-पत्र तथागोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ वित्त सलाहकार, आई.टी. सेन्टरश्री नवेन्दु कुमार एवं लेखा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
Related Posts
वृक्षारोपण कर एआईएसएफ ने शुरू किया सदस्यता अभियान
कौनैन अली ,संवाददाता बेगूसराय:ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में वृक्षारोपण करके सदस्यता अभियान की शुरुआत की…
एनटीपीसी स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब ने उल्लास के साथ वार्षिक दिवस मनाया
रांची: एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के महिला कल्याण विंग ने अपना वार्षिक दिवस समारोह उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर के…
स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक में डेब्यू करते हुए अपने सपने को किया साकार, भारत को मिला तीसरा मेडल
पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारत को तीसरा मेडल मिला। शूटर स्वप्निल कुसाले ने भारत को तीसरा पदक दिलाया।…