रांची,: सीसीएल में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ के 50वें पुण्य स्मृति वर्ष के अवसर पर ‘रश्मिरथी पर्व’ मनाया गया। आज अपराह्न सीसीएल मुख्यालय के कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का उद्घाटन सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने अन्य गणमान्य अतिथिओं के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ‘दिनकर जन्मोत्सव’ एवं ‘हिंदी पखवाड़ा’ के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में निदेशकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा भारी संख्या में सीसीएल के अधिकारी, कर्मचारी एवं समाज अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। अवसर विशेष पर सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए राष्ट्र कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ के समरस समाज के निर्माण में उनके बहुमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आये हुए अन्य अतिथिगणों ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किये।
‘रश्मिरथी पर्व’ को सफल और आकर्षक बनाने हेतु ‘समरस समाज के निर्माण में राष्ट्र कवि ‘दिनकर’ का योगदान’ विषय पर एक राष्ट्रीय सगोष्ठी आयोजित की गयी। एक ओर जहाँ लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स एवं वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स में दर्ज, आईडिया, मुंबई के प्रमुख, मुजीब खान के निर्देशन में खंडकाव्य ‘रश्मिरथी’ के नाटक का मंचन किया गया, वहीं दूसरी ओर ‘रश्मिरथी, तृतीय सर्ग, कृष्ण की चेतावनी’ विषय पर आधारित ‘सामूहिक सस्वर पाठ’ भी आयोजित किये गए थे। जिसका उपस्थित दर्शक एवं श्रोताओं ने खूब आनंद लिया और खूब सराहा।
अर्पिता महिला मंडल, सीसीएल की अध्यक्षा प्रीति सिंह ने भी दिनकर जी की शान में वक्तव्य देते हुए अपने विचार प्रकट किया ।इस भव्य आयोजन में’ रश्मिरथी ‘ पर्व के संयोजक राष्ट्र कवि ‘ दिनकर ‘ के सुपौत्र ऋत्विक उदयन, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘ दिनकर ‘ स्मृति न्यास, दिल्ली के अध्यक्ष नीरज कुमार के साथ अन्य विद्वान साहित्य प्रेमियों ने ‘ दिनकर ‘ के कृतियों एवं उनकी जीवनी के बारे में विस्तार से बताया।
इस आयोजन के तहत दिनकर साहित्य की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी, जिसने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।