कासगंज मोहनपुर 13 अप्रैल रजनी रावत।हनुमान जी के परम भक्त राहुल श्रीवास्तव, जो पूजा-पाठ और आराधना में हर समय रमे रहते हैं, ने अपने गांव के मंदिर में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर भव्य आयोजन किया। ईश्वर की अपार कृपा से संपन्न इस कार्यक्रम में हवन, सुंदरकांड पाठ, और भंडारे का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में राहुल श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, जितेंद्र, नीलम, छोटू, अनुपम, और मनी, ने सहयो रीमा चौहान , पृथ्वी रावत, बहन प्रकाश सैनी,सहयोग देकर इसे सफल बनाया। हनुमान जी के भक्तों ने भक्ति और श्रद्धा के साथ इस आयोजन में भाग लिया।यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि गांव के लोगों को एकजुट करने का एक सुंदर माध्यम भी बना। सभी भक्तों ने भंडारे का आनंद लिया और जगह-जगह से आए कई लोगों ने यहां पर भगवान हनुमान से आशीर्वाद प्राप्त किया।