बदायूँ 28 अगस्त :विनोद शर्मा।
प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लोगों को आवास ना मिलने को लेकर और इसमें हो रहे भ्रष्टाचार से परेशान होकर इसकी शिकायत कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मीना शाक्य से की गई इसी क्रम में उन्होंने जिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया। वहीं उन्होंने पत्रों को आवास मिलने एवं इन भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा की गांव के प्रधान उन्हीं को आवास आवंटित कर रहे हैं जिनके पास पहले से ही आवास हैं कई गांव में लोग बहुत गरीब हैं जिनके पास आवास नहीं है किसी भी तरह बरसात में तिरपाल, पन्नी आदि डालकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है ।जो आवासों के पात्र थे उनको आवास नहीं मिले हैं और जिनके पास पहले से आवास मौजूद हैं उन्हें आवास दिए जा रहे हैं।इसी क्रम में उन्होंने बताया कि ग्राम सरोरिया, लहरा,लाडपुर वनकोटा, बेटा गुसांईं, चन्दनपुख्ता, जुलेहपुरा वजीरगंज होली चौक की तरह पूरे जिले में यही हाल है जिससे कि लोग बहुत परेशान हैं।इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना शाक्य, प्रदेश महासचिव सुनीता सिंह, प्रदेश सचिव उपासना चौहान, शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस गुलनाज, मुख्य अथिति ब्लॉक वजीरगंज के नगर अध्यक्ष सोनपाल शाक्य इस कार्यक्रम में मौजूद रहे,महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कुमकुम शाक्य आदि रहे। गाव निवासी मदन लाल, अशर्फी लाल, ओम पाल, हीरा लाल मोजूद रहे और महिलाएं शामिल रही रामवेटी, राममूर्ति, राजेश्वरी, कृष्णदेवी, सहना, नन्ही मौजूद रही।