ePaper

कलम की ताकत पत्रकार महा संगठन ने 76 वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

अलीगढ़ 29 जनवरी सदफ खान।क्राउन रेसीडेंसी में कलम की ताकत पत्रकार महा संगठन ने 76 वा गणतंत्र दिवस बड़ी  ही धूमधाम से मनाया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर आरिफ अली, प्रदेश अध्यक्ष रजनी रावत, प्रदेश महामंत्री मुशाहिद अली हाशमी ने झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में जितने भी पदाधिकारी या सदस्य आए सब का फूल माला पहनकर जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया और नए सदस्यों को कार्ड पहना कर संगठन में जोड़ा गया इसी श्रृंखला में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर आरिफ अली ने सीनियर पत्रकार आमिर सिद्दीकी को भी कार्ड पहना कर संगठन में शामिल किया राष्ट्रीय अध्यक्ष.कुंवर आरिफ अली खान ने कहा मुझे अपने परिवार को एक साथ देकर बड़ी खुशी हो रही है आगरा से संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक कल्लू अंसारी और मंडल अध्यक्ष,अंजुम अंसारी को देखकर प्रदेश अध्यक्ष रजनी रावत भावुक हो गई फिरोजाबाद से आए  मुशाहिद अली हाशमी ने कहा यह एक मजबूत संगठन है इस संगठन के लोग एक दूसरे के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं सभी पदाधिकायों ने और सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें  इसी श्रृंखला में  छोटे-छोटे बच्चों ने डांस और रंगारंग कार्यक्रम करके आए हुए मेहमानों का दिल जीत लिया इस कार्यक्रम में कलम की ताकत पत्रकार महा संगठन के तमाम पदाधिकायों और सदस्य गण मौजूद रहे अलीगढ़ के अलावा फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, एटा, मैनपुरी, आगरा, कासगंज, मुरादाबाद, से भी कलम की ताकत पत्रकार संगठन के पदाधिकारी कार्यक्रम में शरीक हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत गाकर समा बांध दिया पत्रकारों का जवाब देते हुए कलम की ताकत पत्रकार महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर आरिफ अली ने कहा कि आज हम जो आजाद है और यह आजादी का जश्न मना रहे हैं इसमें हमारे देश के जो वीर शहीद हुए उनका खून तो शामिल है उसके अलावा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान लिखा उसकी वजह से भी उनका पूरा योगदान बाबा साहब का इसमें रहा है   प्रोग्राम के आखिर में कलम की ताकत पत्रकार  महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर आरिफ अली और प्रदेश अध्यक्ष रजनी रावत ने आए हुए तमाम पदाधिकारी सदस्य और मेहमानों का दिल से शुक्रिया अदा किया। इस प्रोग्राम में आगरा , हाथरस,फिरोजाबाद,  कासगंज, बदायूं, बुलंदशहर, दिल्ली, नोएडा सभी जगह के पदाधिकारी सदस्य आदि मौजूद रहे।

Instagram
WhatsApp